जबलपुर. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेलकर्मी भी तेजी से संक्रमण का शिकार होते जा रहा हैं, जिसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लोको पायलट्स और अनेक रेलकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से ट्रेनों के संचालन की लिये स्टाफ की कमी हो गई है. जिसे देखते हुए पमरे प्रशासन पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है.
1. गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और जबलपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
2. गाड़ी संख्या 02160/02159 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 1 मई और नागपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
3. गाड़ी संख्या 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 4 मई और चांदाफोर्ट से 4 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
4. गाड़ी संख्या 02152/02151 हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 2 मई और पुणे से 3 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
5. गाड़ी संख्या 02155/02156 हबीबगंज-निजामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और निजामुद्दीन से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
6. गाड़ी संख्या 09816/0815 कोटा-मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन को कोटा से 1 मई और मंदसौर से 1 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
7. गाड़ी संख्या 09813/09814 कोटा-हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन को कोटा से 1 मई और हिसार से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
8. गाड़ी संख्या 09807/09808 कोटा-हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन को कोटा से 2 मई और हिसार से 3 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
9. गाड़ी संख्या 02981/02982 कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल ट्रेन को कोटा से 1 मई और श्रीगंगानगर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द.
10. गाड़ी संख्या 02997/02998 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी स्पेशल ट्रेन को झालावाड़ सिटी से 2 मई और श्रीगंगानगर से 4 मई से अगले आदेश के लिए रद्द कर दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लॉकडाउन में खुला रहा मसाज पार्लर, भोपाल, इंदौर के युवक-युवतियां पकड़े गए
एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका
Leave a Reply