पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आक्सीजन को लेकर एक बार शहर के दो निजी अस्पताल में हालात बिगडऩे की स्थिति निर्मित हो गई थी, हालांकि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मोर्चा सम्हाल लिया और देर रात तक आक्सीजन सिलेंडर दोनों अस्पतालों को पहुंचाए, जिससे समय भी मरीजों को आक्सीजन मिलना शुरु हो गया. गोहलपुर पुलिस द्वारा किए गए कार्य की हर तरफ सराहना की गई.
बताया गया है कि धनवन्तरी नगर स्थ्ज्ञित आरोग्य अस्पताल में कोविड के सात मरीज भरती रहे, जिसमें तीन को हाई फ्लो आक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी, अस्पताल में महज आधे घंटे का आक्सीजन बचा हुआ था, इस बात की खबर जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो हड़कम्प मच गया, इसी तरह चंडालभाटा के सामने न्यू लाइफ लाइफ ट्रामा अस्पताल में भी आक्सीजन खत्म होने की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई, गोहलपुर थाना के पुलिस कर्मी एसआई शैलेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष तिवारी, आशीष असाठी, संजय तत्काल दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचे, जहां से प्रबंधन की मदद से सिलेंडर लेकर न्यू लाइफ ट्रामा अस्पताल पहुंचाए, पुलिस क र्मियों द्वारा कुछ ही देर में दोनों अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए, जिससे मरीजों को समय पर आक्सीजन दी जा सकी. गोहलपुर व धनवतंरी नगर की पुलिस ने आज सुबह तक इन व्यवस्थाओं में जुटी रही, जिसकी हर तरफ सराहना की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका
जबलपुर में सौतन के घर आते ही पत्नी ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में अब कृषि उपज मंडी रात दो से सुबह 6 बजे तक ही खुलेगी
Leave a Reply