यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार

प्रेषित समय :20:35:43 PM / Thu, Apr 29th, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है. मध्य रेलवे से प्रारम्भ होने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर कई और ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरेंगी. अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित तिथि, समय सारीणी और कंपोजिशन के साथ चलेगी.

गाड़ी संख्या 01105/01106 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 4 मई और गोरखपुर से 5 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01257/01258 दादर-प्रयागराज छिवकी-दादर स्पेशल ट्रेन को दादर से 4 मई और प्रयागराज छिवकी से 5 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01101/01102 दादर-मंडुवाडीह-दादर स्पेशल ट्रेन को दादर से 29 अप्रैल से 9 मई तक और मंडुवाडीह से 30 अप्रैल से 10 मई तक सात ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01053/01054 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 4 मई और गोरखपुर से 6 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01109/01110 एलटीटी-मंडुवाडीह-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 1 मई एवं 8 मई और मंडुवाडीह से 2 मई एवं 9 मई को दो ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01441/01442 पुणे-लखनऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन की पुणे से 5 मई और लखनऊ से 7 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01423/01424 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से 1 मई एवं 8 मई और भागलपुर से 3 मई एवं 10 मई को दो ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01119/01120 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 7 मई और लखनऊ से 9 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01097/01098 एलटीटी-दरभंगा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 3 मई एवं 10 मई और दरभंगा से 4 मई एवं 11 मई की दो ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01445/01446 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से 6 मई और भागलपुर से 9 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01437/01438 पुणे-लखनऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन की पुणे से 3 मई एवं 10 मई और लखनऊ से 5 मई एवं 12 मई को दो ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01203/01204 एलटीटी-भागलपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 7 मई और भागलपुर से 9 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01319/01320 एलटीटी-मंडुवाडीह-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 4 मई  और मंडुवाडीह से 5 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01453/01454 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से 7 मई और गोरखपुर से 9 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01457/01458 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से 4 और गोरखपुर से 6 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01093/01094 सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से 30 अप्रैल से 10 मई तक और गोरखपुर से 2 मई से 12 मई तक 9 ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01189/01190 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 30 अप्रैल से 10 मई तक और दानापुर से 1 मई से 11 मई तक 10 ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 01129/01130 सीएसएमटी-गोरखपुर,-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से 4 मई और गोरखपुर से 6 मई को एक ट्रिप के लिए चलायी जायेगी.
 
गाड़ी संख्या 01163/01164 एलटीटी-दानापुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 3 मई एवं 7 मई और दानापुर से 4 मई एवं 8 मई को दो ट्रिप के लिए चलायी जायेगी. यह गाड़ी पूर्णत:

रक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रातभर दौड़ते रहे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, दो निजी अस्पतालों को पहुचाए गैस सिलेंडर, बचाई मरीजों की जान..!

जबलपुर में लॉकडाउन में खुला रहा मसाज पार्लर, भोपाल, इंदौर के युवक-युवतियां पकड़े गए

एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका

Leave a Reply