जबलपुर में खुशी के मौके पर पसरा मातम, लगुन से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से 2 की मौत, 25 घायल

जबलपुर में खुशी के मौके पर पसरा मातम, लगुन से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से 2 की मौत, 25 घायल

प्रेषित समय :16:02:06 PM / Fri, Apr 30th, 2021

जबलपुर. शादी की खुशी पर हादसे ने मातम फेर दिया. कुंडम के घुघरा के पास शुक्रवार सुबह लगुन से लौट रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. ट्राली के नीचे दबने से 2 की मौत हो गई. 25 लोग घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने पहुंच कर घायलों को ट्रॉली से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घायलों ने बताया कि ड्राइवर नशे में भी था. आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.

मसूरी कछार गांव से लोग गुरुवार को पनागर टीका-लगुन करने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए हुए थे. शुक्रवार सुबह 6 बजे के लगभग सभी लोग लगुन से ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुंडम के घुघरा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गई. ट्रॉली में सवार कुछ लोग नीचे दब गए.

हादसा होते ही चीख पुकार मच गई. लगुन में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी थे. हादसे के बाद गांव के लोग मदद को दौड़े. ट्रॉली में दबे लोगों को निकाला. कुल 30 लोग सवार थे. इसमें 27 लोग घायल हुए. सभी को कुंडम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने संजू मरावी (13) और आम सिंह धुर्वे (26) को मृत घोषित कर दिया. अन्य 25 घायलों में भी 10 की हालत नाजुक बनी हुई है.

10 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

सुभाष मरकाम (14), अशोक बैगा (21), कमलेश बैगा (40), दुर्गेश मरावी (25), अतुल मसराम (14), उमेश धुर्वे (12), बाला प्रसाद (35), राजकुमार मार्को (27), कौशल्या बाई (30) और लम्मू सिंह (26) को गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार

कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. ट्रैक्टर दो बार पलटी खाकर सड़क किनारे तक पहुंच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रातभर दौड़ते रहे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, दो निजी अस्पतालों को पहुचाए गैस सिलेंडर, बचाई मरीजों की जान..!

जबलपुर में लॉकडाउन में खुला रहा मसाज पार्लर, भोपाल, इंदौर के युवक-युवतियां पकड़े गए

एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका

Leave a Reply