Truecaller ने लॉन्च की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी

Truecaller ने लॉन्च की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी

प्रेषित समय :10:28:55 AM / Fri, Apr 30th, 2021

कोरोना वायरस के तेजी से फैलने और संक्रमण के मामलों में हुई अचानक बढ़ोतरी के कारण हर तरफ अव्‍यवस्‍था का माहौल है. लोगों को अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन बेड, ऑक्‍सीजन सिलेंडर या वेंटिलेटर ही नहीं कारगर मानी जा रही दवाइयां हासिल करने में भी खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्‍या में देश की कंपनियां और आम लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर ने कोविड अस्पतालों की एक फोन डायरेक्टरी (Phone Directory) शुरू की.

सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं अस्‍पतालों के फोन नंबर्स

ट्रूकॉलर यूजर्स को इस फोन डायरेक्‍टरी से अपने इलाकों में कोविड अस्पतालों और देखभाल की सुविधा ढूंढने में बड़ी मदद मिल सकेगी. कंपनी ने कहा कि डायरेक्टरी को ऐप में बनाया गया है. इससे यूजर्स इसे मेन्‍यु या डायलर के जरिये आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. ट्रूकॉलर ने कहा कि कोविड अस्‍पतालों की इस फोन डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते शामिल हैं. साथ ही साफ किया है कि ये फोन नंबर्स और पते आधिकारिक सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं. आसान शब्‍दों में समझें तो आधिकारिक सरकारी डेटा से लेने के कारण इन्‍हें वेरिफाइड माना जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Sony Bravia X75 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी सीरीज भारत में लॉन्च

जापानी कंपनी AIWA ने की भारत में वापसी, कम कीमत में लॉन्च किए ईयरफोन और नेकबैंड

Sony Bravia X75 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी सीरीज भारत में लॉन्च

48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Leave a Reply