मोटोरोला ने पिछले महीने यूरोप में अपने बजट 5G स्मार्टफोन Moto G50 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन के केवल 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1499 युआन (करीब 17,100 रुपये) है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन में क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन्स ऑफर कर रही है।
मोटो G50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन वाले इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट दिया गया है। फोन की मेमरी को यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 15 वॉट की चार्जिंग को सपॉर्ट करती है, लेकिन कंपनी फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर दे रही है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है जो काफी हद तक स्टॉक ऐंड्रॉयड का एक्सपीरियंस देता है। रियल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
Realme का 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 6,799 रुपये में
Nokia के नए स्मार्टफोन में पांच कैमरे, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का
सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन
108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola ने लॉन्च किये नये स्मार्टफोन
5000mAh की बैटरी के साथ oppo ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन
Leave a Reply