नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में अस्पतालों की बदहाल हालत और लोगों की रोजाना हो रही मौत से दुखी होकर आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली हाईकोर्ट से अपील है कि वो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए.
शोएब इकबाल ने कहा कि मैंने ऐसे हालात कभी नहीं देखा. मुझे अपने एमएलए होने पर अफसोस है कि सत्ता साथ नहीं दे पा रही है. अगर अभी भी हालात काबू में नहीं किया गया तो यहां सड़कों पर हर तरफ लाशें बिछ जाएंगी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 11,22,286 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अब तक कल 10,08,537 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 97977 और अब तक कुल 15772 लोगों की मौत शामिल है. वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.82 फीसदी पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 97,977 है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 53,440 रोगियों को रखा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः काश! दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पहले महसूस कर ली होती....
कोरोना से कई लोग जान गंवा चुके हैं, केंद्र को इस मुद्दे पर कुछ करना ही होगा: दिल्ली हाईकोर्ट
रूस से आई मदद: ऑक्सीजन, दवाइयों समेत 2 विमान पहुंचे दिल्ली
दिल्ली में अब LG ही सरकार, केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून
Leave a Reply