आईपीएल : सीएसके ने मुंबई को 219 रन का दिया टारगेट, रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

आईपीएल : सीएसके ने मुंबई को 219 रन का दिया टारगेट, रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

प्रेषित समय :21:33:03 PM / Sat, May 1st, 2021

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 सीजन का 27वां मैच लीग की 2 बेस्ट टीमें मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई. यह उनकी आईपीएल में 20वीं फिफ्टी रही. वे 27 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

मोइन अली और फाफ डुप्लेसिस ने भी फिफ्टी लगाई. मोइन 36 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए. यह उनकी आईपीएल में चौथी और इस सीजन में पहली फिफ्टी रही. वहीं, डुप्लेसिस ने आईपीएल में 20वीं फिफ्टी लगाई. वे 28 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने लीग में पहली बार अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन लुटाए.

चेन्नई ने 4 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए

चेन्नई ने 4 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए. 112 रन पर मोइन अली आउट हुए. इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 12वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर फाफ डुप्लेसिस और सुरेश रैना को पवेलियन भेजा. डुप्लेसिस ने आईपीएल में 20वीं फिफ्टी लगाई. वे 28 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अपना 200वां मैच खेल रहे रैना सिर्फ 2 रन ही बना सके. उन्हें पोलार्ड ने कुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया.

रैना 200 आईपीएल मैच खेलने वाले चौथे प्लेयर

सुरेश रैना का यह 200वां आईपीएल मैच है. यह उपलब्धि करने वाले वे चौथे प्लेयर बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 211 मैच के साथ टॉप पर हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा 207 और दिनेश कार्तिक 203 मैच खेल चुके हैं. विराट कोहली 199 मैच के साथ 5वें नंबर पर हैं.

मोइन अली की आईपीएल में चौथी फिफ्टी

मोइन ने आईपीएल में चौथी फिफ्टी लगाई. यह इस सीजन में उनकी पहली फिफ्टी रही. वे 36 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया. मोइन ने डुप्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 बॉल पर 108 रन की पार्टनरशिप की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराकर किया उलटफेर

आईपीएल 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को दी शिकस्त

आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

Leave a Reply