अहमदाबाद. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया. सात मैचों में पंजाब की यह तीसरी जीत है. वहीं बैंगलोर की सात मैचों में यह दूसरी हार है.
पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोहली की आरसीबी निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स के लिए ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके.
इससे पहले पंजाब से मिले 180 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल सात रन बनाकर रीले मेरेडिथ की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
तीसरे ओवर में 19 रनों पर पहला विकेट गिर जाने के बाद रजत पाटीदार और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना सके. कोहली ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. वहीं पाटीदार ने 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
इन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल 00, एबी डिविलियर्स 03 शाहबाज अहमद 08 और डैनियल सैम्स 03 रन बनाकर आउट हुए. अंत में हर्षल पटेल ने 13 गेंदो में तीन चौको और दो छक्कों की बदौलत 31 रन बनाए. वहीं काइल जैमीसन ने 11 गेंदो में 16 रनों की पारी खेली.
वहीं पंजाब किंग्स के लिए उनके स्पिनसज़् ने शानदार गेंदबाजी की. हरप्रीत बरार ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं रवि विश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी और रीले मेरिडिथ को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह सात गेंदों में सात रन बनाकर 19 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल ने बैंगलोर के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया.
गेल ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. 11वें ओवर में 99 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पंजाब की पारी लडख़ड़ा गई. इस दौरान निकोलस पूरन 00, दीपक हुड्डा 05 और शाहरुख खान 00 पर आउट हो गए.
15वें ओवर में पंजाब ने 118 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद राहुल ने 57 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया. इसके साथ ही सीजन का पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार 17 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. बरार ने एक चौका और दो छक्के लगाए. वहीं राहुल ने सात चौके और पांच छक्के जड़े.
वहीं बैंगलोर के लिए काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. इसके अलावा डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज़ अहमद को एक-एक सफलता मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य
आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत
आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य
आईपीएल : दिल्ली को 172 रन का टारगेट, डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
आईपीएल 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल : कोलकाता टीम को 124 रन का टारगेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के 3 विकेट झटके
आईपीएल : कोलकाता टीम को 124 रन का टारगेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के 3 विकेट झटके
Leave a Reply