घरेलू विवाद, छुट्टी न मिलने पर आठ करोड़ की को-वैक्सीन छोड़कर भाग निकला कंटेनर चालक

घरेलू विवाद, छुट्टी न मिलने पर आठ करोड़ की को-वैक्सीन छोड़कर भाग निकला कंटेनर चालक

प्रेषित समय :19:57:39 PM / Sat, May 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के करेली जिला नरसिंहपुर में आठ करोड़ की कोवैक्सीन से लदा कंटेनर छोड़कर भागे चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन यह बात सामने आई है कि चालक विकास कंटेनर छोड़कर ग्वालियर पहुंचा, जहां से किसी दोस्त को मिलने का कहकर हरियाणा जाने की बात की. जिसके बारे में यह जानकारी मिल रही है कि घर में हुए विवाद व अवकाश न मिलने के कारण वह कंटेनर छोड़कर भागा है. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, हालांकि कंटेनर का एसी चालू रहा, जिससे कोवैक्सीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

                             बताया जाता है कि ग्राम कटारी थाना जामो जिला अमेठी यूपी निवासी विकास पिता परमानंद मिश्रा बायोटेक कंपनी की करीब आठ करोड़ रुपए की को वैक्सीन से भरा टेंकर लेकर हैदराबाद से करनाल हरियाणा जाने के लिए निकला, उक्त कंटेनर की गुरुग्राम की टीसीअर्इा फ्राइट ट्रांसपोर्ट कंपनी भी जीपीएस से टे्रकिंग कर रही थी, अचानक चालक विकास से संपर्क न होने पर कंपनी के कर्मचारी सक्रिय हो गए, इस बीच विकास कंटेनर को करेली के पास छोड़कर भाग निकला, करेली पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए, कुछ ही देर में वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए, उनहोने ट्रांसपोर्ट संचालक सूरज कुमार से संपर्क किया तो तत्काल ही हैदराबाद से आ रहे कंपनी के दूसरे ट्रक से चालक दयानंद मोरिया को करेली भेजा गया, जो रात में ही कंटनेर लेकर करनाल के लिए रवाना हो गया, यहां पर कंटेनर करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा, हालांकि कंटेनर का एसी चालू होने के कारण कोवैक्सीन के खराब होने का खतरा नहीं रहा. वहीं पुलिस को की जा रही जांच में अभी यह जानकारी मिली है कि कंटेनर का चालक विकास मिश्रा करेली से भागकर ग्वालियर पहुंचा, उसने आज किसी और के नम्बर से अपने परिजनों से बातचीत भी की है, उसका घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था, वह छुट्टी भी चाह रहा था लेकिन छुट्टी न मिलने के कारण गुस्से में रहा. पुलिस को अब विकास की तलाश है,जिसके मिलने पर कंटेनर छोडऩे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का जबलपुर: तीन दिन में तैयार हो गया 20 बिस्तर का अस्पताल, आक्सीजन, वेंटीलेटर, एसी की सुविधा

एमपी के जबलपुर में 17 मई तक कफ्र्यू, पुलिस और सख्त..!

जबलपुर में 15 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, सीएम ने वीसी करके संक्रमण, उपचार व्यवस्था की ली जानकारी

Leave a Reply