रांची. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को 70 फीसदी बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया है.
अस्पतालों को कहा गया कि वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद यह निर्णय लेना जरूरी है. बड़े अस्पतालों को 50 अतिरिक्त बेड और अन्य अस्पतालों को 25 अतिरिक्त बेड बढ़ाना होगा. यह आदेश 30 अप्रैल को विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने जारी किया है.
आदेश में निजी अस्पतालों के संचालकों को कहा गया है कि रांची स्थित सभी निजी अस्पताल बेड बढ़ाने से संबंधित आदेश का पालन करना सुनिश्चित करायें. वहीं अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाना सुनिश्चित करें. यहां पर वैसे संक्रमितों को रखा जा सकेगा, जिनके ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है.
ऑक्सीजन बेड का उपयोग संक्रमित की स्थिति और प्राथमिकता के आधार होना चाहिए. अस्पतालों को सख्ती से इसका पालन करने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में नक्सलियों ने बिछा रखे हैं लैंड माइंस, संकट में दर्जनों गांव के लोग
जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी स्पर्धा टली, झारखंड को मिली थी मेजबानी, कोरोना है कारण
झारखंड की बेटी सीमा कुमारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करेगी पढ़ाई
Leave a Reply