केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए

केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए

प्रेषित समय :15:44:15 PM / Sat, May 1st, 2021

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि उसने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के लिए 8,873.6 करोड़ रुपए की पहली किश्त अग्रिम तौर पर जारी की है. मंत्रालय के अनुसार एसडीआरएफ राशि के 50 प्रतिशत तक का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम संबंधी उपायों के लिए किया जा सकता है. सामान्य तौर पर एसडीआरएफ की पहली किश्त जून में जारी की जाती है. वित्त आयोग की इस बारे में ऐसी ही सिफारिश है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, व्यय विभाग ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर एक विशेष व्यवस्था के तहत सभी राज्यों को वर्ष 2021 के लिए राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त को निर्धारित समय से पहले अग्रिम तौर पर जारी किए हैं. राज्यों को 8,873.6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

बयान में कहा गया है, सामान्य तौर पर एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून में जारी की जाती है. सामान्य प्रक्रिया की छूट देते हुए न केवल एसडीआरएफ की पहली किश्त को अग्रिम तौर पर जारी किया गया है बल्कि पिछले वित्त वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के लिए उपयोग प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना यह रकम जारी की गई है.

मंत्रालय ने कहा है कि जारी की गई रकम के 50 प्रतिशत यानी 4,436.8 करोड़ रुपए तक का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम संबंधी उपायों के लिए किया जा सकता है. इसमें अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण संयंत्रों की लागत, वेंटिलेटर, एयर प्यूरिफायर, एम्बुलेंस सेवाओं, कोविड-19 अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, उपभोग सामग्री, थर्मल स्कैनर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, जांच प्रयोगशाला, जांच किट, कंटेनमेंट जोन आदि की व्यवस्था शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोरेन सरकार का फैसला: सरकारी और निजी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड कोरोना संक्रमितों के लिये आरक्षित

आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

एमपी के नरसिंहपुर में लावारिस हालत में मिला 2.40 लाख कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक

Leave a Reply