देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4 लाख केस आए, दुनिया भर में कल महामारी से जान गंवाने वालों में हर चौथा भारतीय

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4 लाख केस आए, दुनिया भर में कल महामारी से जान गंवाने वालों में हर चौथा भारतीय

प्रेषित समय :15:35:30 PM / Sat, May 1st, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन खतरनाक होती जा रही है. शुक्रवार को यहां रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई. यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. यही नहीं, यह आंकड़ा सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में मिले नए मरीजों से सात गुना है. वहां शुक्रवार को 58,700 केस आए. पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से लगभग आधे (46 फीसदी) भारत में ही पाए गए.

मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं. बीते दिन दुनिया में कोरोना से 14,285 लोगों की जान गई. इनमें 3,521 मौतें भारत में रिकॉर्ड की गई. यानी दुनिया में बीते 24 घंटे में हुई मौत में हर चौथी मौत भारत में हुई. यहां सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई, जहां 828 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 4.01 लाख

बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 3,521

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 2.98 लाख

अब तक कुल संक्रमित हो चुके- 1.91 करोड़

अब तक ठीक हुए- 1.56 करोड़

ब तक कुल मौतें- 2.11 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या- 32.64 लाख

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

एमपी के नरसिंहपुर में लावारिस हालत में मिला 2.40 लाख कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल 13 बंदी निकले संक्रमित

Leave a Reply