एमपी में दो दिन के अंदर ही 18 से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगना शुरु हो जाएगा

एमपी में दो दिन के अंदर ही 18 से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगना शुरु हो जाएगा

प्रेषित समय :17:55:23 PM / Sun, May 2nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है, जहां तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन की बात है तो अगले दो दिन के अंदर ही यह काम भी शुरु हो जाएगा, इस आशय की बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है, उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा.

                      चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को कम करने में सफल हुए है लेकिन यह वक्त खुशी मनाने का नहीं है, बल्कि एकजुट होकर कोरोना को हराने का है, यह तभी संभव है जब लोग कफ्र्यू के नियमों का पालन करें, उनहोने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, पाजिटिव रेट कम हुआ है,  बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति को हर स्तर पर सुनिश्चित किया गया है, अभी कुछ जगह कोविड सेंटर बनाए गए हैं. वहीं उन्होने कहा कि जब 18 वर्ष से जयादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरु होने जा रहा है, युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए, सुरक्षित होने के लिए वैक्सीन लगवाए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की बंजारी घाटी बरगी में फिर हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, 4 गंभीर, एक लापता

जबलपुर: बंजारी घाटी में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पाँच घायल

जबलपुर में दो बेटियों की शादी में 50 की अनुमति लेकर बुला लिए 400 मेहमान, पहुंच गई पुलिस, मच गई अफरातफरी

Leave a Reply