जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी की बंजारी घाटी में रविवार को तड़के 4.30 बजे नांदेड़ से हल्दी लेकर असम के लिए निकला ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4240 अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच घायल बताए जा रहे हैं
घाटी में ऊपर चढ़ाई की ओर ट्रक पलट गया ट्रक में नांदेड़ से हल्दी लोड सिमरिया रीवा निवासी रमेश कुमार यादव असम के लिए निकला था. साथ में देवताल रीवा निवासी शैलेंद्र सिंह व दीपक सवार थे. सिवनी में परिचित देवताल रीवा निवासी इंद्रलाल, प्रवीण शुक्ला व रामकरण को भी बैठा लिए थे.
बरगी पुलिस के अनुसार ट्रक बंजारी घाटी में मोड़ वाले ढलान पर अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट नीचे जा गिरा. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर डायल-100 और टीआई मौके पर पहुंचे. घायल रमेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, इंद्रलाल, रामकरण को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं एक का पता नहीं चल रहा है, उसके ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी का जबलपुर: तीन दिन में तैयार हो गया 20 बिस्तर का अस्पताल, आक्सीजन, वेंटीलेटर, एसी की सुविधा
एमपी के जबलपुर में 17 मई तक कफ्र्यू, पुलिस और सख्त..!
जबलपुर में 15 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, सीएम ने वीसी करके संक्रमण, उपचार व्यवस्था की ली जानकारी
Leave a Reply