पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह में उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है, राहुल लोधी ने हार का ठीकरा मलैया परिवार पर फोड़ते हुए कहा कि पार्टी को मां कहने वालों ने गद्दारी की है, जिसपर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पलटवार करते हुए कहा कि साजिश के तहत नाम लिया जा रहा है, दमोह में भाजपा नहीं हारी है राहुल लोधी हारे है. जनता आज भी भाजपा के साथ है, कल भी रहेगी.
राहुल लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मलैया परिवार ही चुनाव हराने के लिए जिम्मेदार है, शहर में सिद्धार्थ मलैया को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे खुद का बूथ भी नहीं जिता पाए, हम पूरा शहर हार गए, वे यहां तक नहीं रुके उन्होने आगे कहा कि मलैया परिवार कहता है कि पार्टी हमारी मां है उसके बाद गद्दारी कर रहे, 33 वर्षो से राजनीति कर रहे है लेकिन एक बूथ जिताने में नाकाम रहे, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए, मैं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कार्यवाही की मांग करुंगा. राहुल लोधी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी खुलकर सामने आ गए है, उन्होने कहा कि चुनाव में कोई जीतता है तो कोई हारता है, उसे स्वीकार करना चाहिए, राहुल लोधी सोची समझी साजिश के चलते नाम ले रहे है, जनता में भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि प्रत्याशी राहुल लोधी के खिलाफ आक्र ोश था, ये चुनाव वे अपने कारणों से हारे है. दमोह की जनता आज भी भाजपा के पक्ष में है. श्री मलैया ने राहुल लोधी के बारे में कहा कि एक हार वे बर्दाश्त नहीं कर पाए और आरोप लगाना शुरु कर दिया, मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरुरत नहीं है, मैं अपनी बात पार्टी के सामने रखूंगा, पार्टी मुझसे पूछेगी तो मैं जबाव दूंगा, वर्ना मुझे जो निर्णय लेना है लूंगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दर्ज की जीत, 17,063 वोटों से हारे भाजपा प्रत्याशी
एमपी: दमोह उपचुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के अजय टंडन 1480 वोटों से आगे
Leave a Reply