नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हालात ये हैं कि पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जबकि एक दिन कोरोना का ये आंकड़ा चार लाख को भी पार कर चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को थोड़ी राहत दिखाई दी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 598 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3,071 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 79 हजार 882 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है.
देश के 12 राज्यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री
केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 490 मीट्रिक टन से बढ़ाकर किया 590 मीट्रिक टन
दिल्ली में 10 मई के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
दिल्ली : बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 8 कोरोना मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल
Leave a Reply