NEET-PG परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित, एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स होंगे ड्यूटी पर तैनात : पीएमओ

NEET-PG परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित, एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स होंगे ड्यूटी पर तैनात : पीएमओ

प्रेषित समय :16:16:08 PM / Mon, May 3rd, 2021

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से लडऩे के लिए चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत नीट-पीजी परीक्षा को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित करने को कहा गया है.

पीएमओ ऑफिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों को फैकल्टी की देखरेख में टेलीकंस्लटेशन और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है. सीनियर डॉक्टर्स और नर्सों की देखरेख में बीएससी / जीएनएम की योग्य नर्सों का पूर्णकालिक कॉविड नर्सिंग में उपयोग किया जाएगा.

पीएमओ ने कहा है कि वे चिकित्साकर्मी जिन्होंने कोविड ड्यूटी में 100 दिन पूरे कर लिए हैं उन्हें प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही कोविड ड्यूटी पर 100 दिन पूरा करने वाले चिकित्साकर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. मेडिकल इंटर्न अपने फैकल्टी की देखरेख में कोविड मैनेजमेंट ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IPL पर कोरोना का कहर, दो खिलाड़ी पॉजिटिव, आज होने वाला KKR-RCB का मैच रद्द

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये यूपी में अब हफ्ते में पांच दिन रहेगा लॉकडाउन

कोरोना का कहर: देश में फिर सामने आये संक्रमण के 3.5 लाख से ज्यादा नये मामले

Leave a Reply