पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर आज सुबह 4 बजे के लगभग खड़े ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में महिला आरक्षक छाया की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. इसी तरह खितौला में तेज गति से आ रहा हाईवा पेड़ से टकरा गया, जिससे कंडेक्टर के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार शाह नगर पन्ना थाना में पदस्थ महिला आरक्षक छाया उम्र 22 वर्ष अपनी बहन की इटावा मुत्तोड़ जिला छिंदवाड़ा में शादी करके कार क्रमांक एमपी 21 सीए 6034 से पन्ना जाने के लिए निकली, कार जब उल्दना मोड़ सिहोरा से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़े ट्रक से टकरा गई, ट्रक से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सामने बैठी आरक्षक छाया के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा कार में सवार चालक पुष्पेन्द्र यादव, शुभम रजक उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर दो शाह नगर पन्ना के शरीर पर गंभीर चोटें आई, सभी लोग कार में ही खून से लथपथ हालत में फंसे रहे, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तीनों को बाहर से निकालकर सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी आरक्षक छाया को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों युवकों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे की खबर परिजनों सहित अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा तो उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पेड़ से टकराया हाईवा, परिचालक की मौत-
इसी तरह खितौला के ग्राम मरहा में तेज गति से आ रहा हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे हाईवा के परखच्चे उड़ गए, हादसे में परिचालक सुरेन्द्रसिंह गौंड़ के सीने, सिर, पैर व चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई.
जबलपुर के कछपुरा में आयरन ओर लोड करने जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
Leave a Reply