जबलपुर संभाग के 310 गांव में नहीं है एक भी कोरोना संक्रमित, ग्रामीणों ने स्वयं लगाया कफ्र्यू, नियम तोडऩे पर लगाया जाता है जुर्माना

जबलपुर संभाग के 310 गांव में नहीं है एक भी कोरोना संक्रमित, ग्रामीणों ने स्वयं लगाया कफ्र्यू, नियम तोडऩे पर लगाया जाता है जुर्माना

प्रेषित समय :20:05:42 PM / Tue, May 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग में कटनी जिले के 310 गांव ऐसे है जहां पर एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है, जिसका कारण है कि यहां पर ग्रामीणों ने स्वयं ही जनता कफ्र्यू लगाते हुए सीमाओं को सील कर दिया है, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है, सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, यदि किसी ने गांव में नियमों को तोड़ा तो उसपर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है.

बताया जाता है कि कटनी जिले की 407 ग्राम पंचायतों के 310 गांव के लोगों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एकजुटता का परिचय दिया, जिसका नतीजा है कि यहां पर एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है,  गांव के लोगों ने अपने अपने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, यहां तक कि कोई आता है उससे कारण पूछा जाता है यदि कारण उचित लगा तो ही अंदर आने दिया जाता है, ग्रामीणों को मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी सख्ती से कराया जाता है यदि कोई व्यक्ति नियम को तोड़ता है तो उसपर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है, इसके अलावा 84 गांव ऐसे है जहां पर संक्रमितों की संख्या एक से चार के बीच है, वहीं कटनी शहर क्षेत्र की बात की जाए यहां पर तेजी से संक्रमण पैर पसार रहा है.

खबर तो यह भी है कि बाहरी लोगों के प्रवेश को इतनी सख्ती से रोका जाता हे कि पिछले दिनों ग्राम बिचुआ ढीमरखेड़ा में टीकाकरण के लिए पहुंची टीम को गांव के अंदर ही आने नहीं दिया गया, यहां तक कि वैक्सीनेशन कराने से भी मना कर दिया, ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में कोरोना है ही नही, बाहर से लोग नहीं आएगें तो कोरोना भी नहीं आएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अवैध वसूली का विरोध करने पर तहसीलदार के सामने खरीदी केन्द्र प्रभारी ने की किसान की पिटाई

एमपी के जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा: कमर में चुनरी बांधकर ट्रेन के सामने कूदे प्रेमी-युगल

जबलपुर में दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर बारातियों को पहुंचा दिया अस्थाई जेल..!

Leave a Reply