पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में जनता कफ्र्यू के दौरान दी गई छूट में और प्रतिबंध लगा दिए गए है, अब जबलपुर में दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक ही खुल सकेगी. इसके अलावा शनिवार व रविवार को फल, सब्जी के ठेले बंद रहेगें, किराना की दुकानों से भी होम डिलेवरी नही होगी.
बताया जाता है कि जबलपुर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवारी शर्मा ने कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते ही एक संशोधित आदेश जारी किया है, जिसके चलते अब जबलपुर में दूध की दुकाने सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही खुल सकेगी. इसी तरह फल व सब्जी के ठेले भी शाम 7 बजे के बाद कारोबार नहीं कर पाएगें, इसके अलावा शनिवार व रविवार को सब्जी व फल के ठेले बंद रहेगें, किराना दुकानों से भी होम डिलेवरी भी नही हो पाएगी. गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है आज भी जबलपुर में कोरोना संक्रमण के 826 मामले सामने आए है, वहीं 830 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए है, इसके अलावा आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना : कमर में चुनरी बांधकर ट्रेन के सामने कूदे प्रेमी-युगल
जबलपुर में अवैध वसूली का विरोध करने पर तहसीलदार के सामने खरीदी केन्द्र प्रभारी ने की किसान की पिटाई
एमपी के जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा: कमर में चुनरी बांधकर ट्रेन के सामने कूदे प्रेमी-युगल
Leave a Reply