पत्रकारिता के पितृपुरुष भगवतीधर बाजपेई नहीं रहे

पत्रकारिता के पितृपुरुष भगवतीधर बाजपेई नहीं रहे

प्रेषित समय :16:40:23 PM / Thu, May 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. देश के वरिष्ठ व ख्यातिलब्ध पत्रकार, लेखक, पंडित भगवतीधर बाजपेई का 96 वर्ष की आयु में आज का सुबह दस बजे दुखद निधन हो गया. श्री बाजपेई के निधन की खबर से पत्रकार जगत सहित शहर में शोक की लहर दौड़ गई.

                  पंडित भगवतीधर बाजपेई ने 1952 में लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ पत्रकारिता प्रारम्भ की, इसके बाद दिल्ली व नागपुर होते हुए वे 1956 में दैनिक युगधर्म के संस्थापक संपादक बनकर जबलपुर आए ,यही उनकी कर्मभूमि बन गई, वे रायपुर व नागपुर संस्करण के प्रधान संपादक भी रहे, चार दशक की पत्रकारिता के समय में सैकड़ों पत्रकार प्रशिक्षित होकर देश-विदेश में कार्यरत है.

वे अपने आप में ही एक संस्था थे, सार्वजनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भी वे सक्रिय रहे, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे, उन्होने मध्यविधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1967, 70 व 72 में जनसंघ की ओर से चुनाव भी लड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष के रुप में उनका कार्यकाल स्वर्णिम कहा जाता है, वे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष व महाकौशल चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के भी अध्यक्ष रहे, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लम्बे समय तक उनकी सक्रियता रही, वे श्रम कल्याण बोर्ड, नागरिक सहकारी बैंक जैसे अनेक संस्थाओं के अध्यक्ष रहे. 1968 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का अवलोकन करने वे दो माह तक रहे, इस दौरान पंडित बाजपेई ने ब्रिटेन, कैनेडा व जापान की यात्रा भी की. पंडित भगवतीधर बाजपेई का समूचा जीवन निष्कलंक रहा, उन्होने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, उन्होने उम्र के इस पड़ाव में भी अपना पठन व पाठन का कार्य जारी रखा, निजी जीवन में भी वे बेहद अनुशासित व आत्मनिर्भरता के साथ रहते थे, उनका स्वभाव, व्यक्तित्व ऐसा रहा कि हर कोई उन्हे सम्मान देता रहा. वे अपने पीछे धर्मपत्नी उर्मिला बाजपेई, पुत्र रविन्द्र बाजपेई सम्पादक दैनिक हिन्दी एक्सप्रेस, अविनाश बाजपेई डायरेक्टर तकनीकी टेस्को, पुत्र वधु नीरजा व प्रीति सहित नातिन, पौत्रियों सहित छोड़ गए है. जिनक ी अंतिम यात्रा आज सांय 4 बजे निज निवास शीतलपुरी कालोनी बल्देवबाग से रानीताल मुक्तिधाम के निकली, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सतना-रीवा में 30 मई तो जबलपुर-सिंगरौली में 17 तक शादी समारोह पर रोक

एमपी के जबलपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 दिन बाद रही बेटी की शादी

जबलपुर के विजय नगर-माढ़ोताल क्षेत्र की बंद दुकानों से बिक रही थी शराब, वायरल हुआ वीडियो, हरकत में आई पुलिस

Leave a Reply