पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर नई बाईक चलाने के शौक में एक नाबालिग की जान चली गई, वहीं दो युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार सलैया तालाब कुण्डम क्षेत्र में रहने वाले रोहित सिंह मरकाम उम्र 17 वर्ष को परिजनों ने नई मोटर साइकल खरीदकर दी थी, नई बाईक लेकर रोहित गांव में इधर से उधर घूमता रहा, बीती रात रोहित अपने दो साथी रविसिंह आर्मो व प्रमोद बरकड़े को बिठाकर पेट्रोल भरवाने पम्प जाने के लिए निकला, रात करीब 12 बजे के लगभग तेज गति से बाईक चला रहा रोहित अनियंत्रित हो गया, जिससे तीनों बाईक सहित गिरकर काफी दूर तक घिसटते चले गए, हादसे में रोहित, रविसिंह व प्रमोद के शरीर पर गंभीर चोटें आई, खून से लथपथ तीनों सड़क पर पड़े छटपटाते रहे.
राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने रोहित को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं रविसिंह व प्रमोद बरकड़े को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, पुलिस का कहना था कि तीनों हैलमेट नहीं पहने थे जिससे घटना इतनी गंभीर हो गई.
एमपी के सतना-रीवा में 30 मई तो जबलपुर-सिंगरौली में 17 तक शादी समारोह पर रोक
एमपी के जबलपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 दिन बाद रही बेटी की शादी
Leave a Reply