कटनी के सब-इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण से जबलपुर के निजी अस्पताल में मौत

कटनी के सब-इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण से जबलपुर के निजी अस्पताल में मौत

प्रेषित समय :17:12:24 PM / Thu, May 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नरेश पटैल की आज कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर के लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस बात की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने गार्ड ऑफ ऑनर, श्रद्धाजंलि व पुष्पाजंलि अर्पित की.

                       कटनी में कार्यवाही उपनिरीक्षक नरेश पटैल उम्र 61 वर्ष मूलत: ग्राम खिन्नी गोसलपुर के रहने वाले थे, जो वर्ष 1981 में जिला सिवनी में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए, इसके बाद वे जबलपुर में आरक्षक व प्रधान आरक्षक के पद पर रहे. 26 अप्रेल ड्यूटी के दौरान नरेश पटैल संक्रमित हो गए, जिसके चलते उन्हे जबलपुर में आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी हास्पिटल में भरती कराया गया, जहां पर आज सुबह 4 बजे के लगभग नरेश पटैल की उपचार के दौरान मौत हो गई. एसआई नरेश पटैल के निधन की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी रोहित काशवानी, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव तत्काल लाइफ मेडिसिटी हास्पिटल पहुंच गए, जिन्होने नरेश पटैल को गार्ड ऑफ ऑनर, श्रद्धाजंलि व पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए मौके पर उपस्थित परिजनों से चर्चा करते हुए परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है, नरेश पटैल का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सतना-रीवा में 30 मई तो जबलपुर-सिंगरौली में 17 तक शादी समारोह पर रोक

एमपी के जबलपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 दिन बाद रही बेटी की शादी

जबलपुर के विजय नगर-माढ़ोताल क्षेत्र की बंद दुकानों से बिक रही थी शराब, वायरल हुआ वीडियो, हरकत में आई पुलिस

Leave a Reply