शेयर बाजार में तेजी: 380 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ मजबूत

शेयर बाजार में तेजी: 380 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ मजबूत

प्रेषित समय :10:13:00 AM / Fri, May 7th, 2021

मुंबई. बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 14800 के पार निकल गया है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 380 अंकों के करीब तेजी है और यह 49330 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 113 अंक मजबूत होकर 14838 के स्तर पर दिख रहा है. इसके पहले गुरुवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था.

आज तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी तो मेटल इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुआ है. एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स हैं. वहीं बजाज आटो और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिका में डाउ जोंस की फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. डाउ जोंस 318 अंक बढ़कर बंद हुआ है. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी है.

आज के कारोबार में लॉर्ज कैप शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी है तो 3 लाल निशान में हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और आरआईएल शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में बजाज आटो और पावरग्रिड शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर मार्केट जोरदार बिकवाली, 465 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के नीचे

शेयर बाजार: 14700 के पार निकला निफ्टी, सेंसेक्स में भी 250 अंकों की मजबूती

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

Leave a Reply