नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद लगभग सपाट बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.84 अंक यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 48718.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 3.10 अंक यानी 0.02 फीसद की तेजी के साथ 14634.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी पर टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो मेटल इंडेक्स दो फीसद की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स एक फीसद चढ़कर बंद हुआ. वहीं, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
Leave a Reply