शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर मार्केट में तेजी, आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

प्रेषित समय :16:34:29 PM / Wed, May 5th, 2021

नई दिल्ली. आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 फीसदी ऊपर 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 903.91 अंक यानी 1.88 फीसदी बढ़ा था.

आरबीआई की घोषणाओं के बाद उछला बाजार

आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आरबीआई कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को देखते हुए व्यापक और त्वरित कार्रवाइयों की आवश्यकता है. जनवरी से मार्च के दौरान खपत बढ़ी है. आरबीआई ने मार्च 2022 तक कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की. इसके जरिए बैंक रेपो रेट पर वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स, वैक्सीन ट्रांसपोर्ट, निर्यातकों को आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध कराएंगे. इसके अतिरिक्त अस्पतालों, हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को भी इसका लाभ मिलेगा. 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं.

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल

सप्ताह के दौरान देश के शेयर बाजारों की चाल कोविड-19 के मोर्चे पर बनने वाली स्थिति, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही परिणामों और वैश्विक स्तर पर बनने वाले रुझानों के मुताबिक तय होगी. विश्लेषकों का ऐसा मानना है. उनका मानना है कि राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का बाजार पर बमुश्किल ही कोई असर होगा लेकिन सप्ताह के दौरान कोविड- 19 के मोर्चे पर घटने वाले घटनाक्रमों और केन्द्र तथा राज्य सरकार के इस स्थिति से निपटने की रणनीति से बाजार की चाल पर असर होगा.

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 263.50 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 48517.01 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.51 फीसदी के उछाल के साथ 14570.40 के स्तर पर खुला था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

Leave a Reply