रियो डे जेनेरियो. ब्राजील के शहर रियो डे जेनेरियो में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को हुई शूटिंग में एक पुलिस अधिकारी समेत 25 लोग मारे गए. मेट्रो ट्रेन में सवार दो लोग भी इस फायरिंग में घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार जब हथियारों से लैस पुलिस की गाड़ी एक स्लम में घुसी और उसके ऊपर हेलीकॉप्टर्स उड़ रहे थे, उस वक्त संदिग्धों ने छतों के ऊपर से बचने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड ने बताया कि शूटआउट के दौरान की गई फायरिंग के वक्त एक रेल कोच में जाकर लगी, जिसकी वजह से उसमें सवार 2 यात्री घायल हो गए.
इसके अलावा तीन पुलिस वालों को भी चोट आई और जिनमें से एक ने घायल होने के बाद दम तोड़ दिया. रियो डे जनेरियो में पुलिस का यह बेहद खतरनाक ऑपरेशन था, जो दशकों से अपने पड़ोस के गरीब इलाकों से ड्रग्स हिंसा का शिकार होता रहा है.
पुलिस चीफ रोनाल्डो ओलिवेइरा ने बताया कि रियो में पुलिस ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा मौत हुई है, इससे पहले साल 2003 के कॉम्पेक्सो डो अलेमाओ स्लम में हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कंडोम में छिपाकर ड्रग्स लाई थी विदेशी महिला, पुलिस को 8 घंटे तक छकाया
बॉलीवुड ड्रग्स केस: अभिनेता एजाज खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
डेमी लोवेट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ड्रग्स के ओवरडोज से जान थी जाने वाली
पंजाब में ड्रग्स लेकर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी तस्कर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
Leave a Reply