नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने अफगानिस्तान के दंपति को गिरफ्तार करके उनके पास से 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 860 करोड़ रुपये बताई गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफी (48) और तरीना (36) के रूप में हुई है.दोनों अफगानिस्तान के कंधार के निवासी हैं. अधिकारियों ने कहा कि बरामद की गई 125.840 किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 860 करोड़ रुपये बताई गई है.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने कहा, पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि दो लोग कार में हेरोइन लेकर वजीराबाद से ख्याला की ओर जाएंगे. जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने कहा कि हेरोइन प्लास्टिक के सात थैलों में रखी थी. उन्होंने कहा कि शफी ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन वजीराबाद से ख्याला ले जा रहा था, जिसके बाद उसे पंजाब भेजा जाता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-असम में मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच: सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा दिल्ली तलब
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में आंधी-बारिश की संभावना
सुप्रीम कोर्ट का ऑक्सीजन पर केंद्र को आदेश : दिल्ली को रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी ही पड़ेगी
Leave a Reply