हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर, डेवलपमेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा। इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई निर्धारित की गई थी। आयोग की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 379 पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स-
स्टॉफ नर्स- 90
फार्मासिस्ट- 100
डेवलपमेंट ऑफिसर- 02
मेंटेनेंस सुपरवाइजर- 01
अकाउंटेंट- 02
जूनियर इंजीनियर सिविल- 05
इलेक्ट्रिशियन- 02
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट- 23
जूनियर इंजीनियर सिविल- 06
स्टेनो टाइपिस्ट- 03
लेबोरेटरी असिस्टेंट- 06
शैक्षणिक योग्यता-
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का बीएससी नर्सिंग होना अनिवार्य है। इसके अलावा फार्मासिस्ट के पदों पर फार्मेसी में डिग्री और अकाउंटेंट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। जेई के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग होना अनिवार्य है।
चयन-
ऑब्जेक्टिव टाइप, स्क्रीनिंग टेस्ट / सब्जेक्टिव टेस्ट और स्किल टेस्ट / फिजिकल / प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा। ध्यान रहे कि आवेदन करते समय उम्मीदवार किसी भी तरह की आवेदन फॉर्म में गलती ना करें, वरना आवेदन फॉर्म विभाग की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती
स्टाफ नर्स और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन
Leave a Reply