शेयर मार्केट में बहार : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

शेयर मार्केट में बहार : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

प्रेषित समय :16:25:35 PM / Mon, May 10th, 2021

नई दिल्ली. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 295.94 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.20 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ.

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, कोल इंडिया, यूपीएल, आईओसी और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों को हुआ लाभ

देश के 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. पिछले सप्ताह केवल रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड और इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण के मामले में नुकसान हुआ.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं.

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल

कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति, कंपनियों के वित्तीय परिणाम और औद्योगिक उत्पादन समेत  आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे. इस सप्ताह अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार होगा. इसके अलावा वैश्विक प्रवृत्ति और रुपये में उतार-चढ़ाव का भी बाजार धारणा पर असर पड़ेगा. घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को ईद-उल-फित्र के मौके पर बंद रहेंगे.

म्यूचुअल फंड इकाइयों ने अप्रैल में शेयरों में किया इतना निवेश

म्यूचुअल फंड इकाइयों ने अप्रैल महीने में शेयरों में 5,526 करोड़ रुपये निवेश किए. यह लगातार दूसरा महीना है जब उन्होंने बाजार में कुछ सुधार देखने के बाद शेयरों में पैसा लगाया है. इन्वेस्ट 19 के संस्थापक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) कौशलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि कई वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां क्षेत्र में आ रही हैं, इससे उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में आने वाले महीनों में म्यूचुअल फंड का निवेश बढ़ेगा.

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.24 अंकों (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 49495.71 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 98.80 अंक यानी 0.67 फीसदी के उछाल के साथ 14922 के स्तर पर खुला था. 

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 256.71 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यूड Photos के ऑनलाइन कारोबार से सालभर में करोड़पति बनी महिला

कोरोना मरीजों के लिए कारोबारी ने दान की एक करोड़ रुपये की ऑक्सीजन

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Leave a Reply