गुवाहाटी. हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी द्वारा शपथ दिलाई गई. समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता उपस्थित रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, और नागालैंड के सीएम नीफियू रियो, पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
इससे पहले रविवार को उन्हें भाजपा विधायक दल और फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया. नेता चुने जाने के बाद सरमा ने अपने पूर्ववर्ती सर्बानंद सोनोवाल के कार्यकाल को बेदाग और भ्रष्टाचार मुक्त बताते हुए कहा कि वह उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे. वहीं सोनोवाल ने उन्हें अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि वह राज्य को और ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, शुरू हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक
असम के नये मुख्यमंत्री होंगे हिमंत बिस्व सरमा होंगे, विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान
कोरोना के कारण जज ने पिता का शव लेने में जताई असमर्थता, गैरों ने किया अंतिम संस्कार
असम के नए मुख्यमंत्री होंगे हेमंत बिस्वा शर्मा, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
Leave a Reply