दौसा. राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई. हादसे में चारों की मौत हो गई. वह अपनी 5 बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली. मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है. उसकी उम्र 34 साल है. वह बावड़ीखेड़ा की रहने वाली है. उसका पति खेमराज मीणा मंडावर इलाके में ही रेलवे गेटमैन है.
चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे
बताया जा रहा है कि विनीता अपनी बेटियों कोमल (10), अमनी (8), पायल (2), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी. आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया. इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई, जबकि परी और कोयल बच गईं. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 10 मई से राज्य में लागू होगा 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन
राजस्थान के 36 हजार प्राइवेट स्कूल कुल फीस का 85 फीसदी ही ले सकेंगे : सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Leave a Reply