आईआईटी रुड़की में नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि कल

आईआईटी रुड़की में नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि कल

प्रेषित समय :12:42:14 PM / Mon, May 10th, 2021

आईआईटी रुड़की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने वित्त अधिकारी सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट http://www.iitr.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 139 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां

सहायक खेल अधिकारी- 1 पद

वैज्ञानिक अधिकारी- 1 पद

कोच- 6 पद

जूनियर अधीक्षक- 32 पद

जूनियर लैब असिस्टेंट- 52 पद

जूनियर असिस्टेंट- 39 पद

ड्राइवर- 1 पद

फॉर्मासिस्ट- 1 पद

जूनियर तकनीकी अधीक्षक- 1 पद

वित्त अधिकारी-  1 पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 2 पद

हिंदी अधिकारी- 1 पद

सहायक सुरक्षा अधिकारी- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर तकनीकी अधीक्षक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस में एमएससी या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कोच पद के लिए अभ्यर्थी के पास फिजिकल एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए. फॉर्मासिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी के पास फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के उम्र 32 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टीयर 1 व टीयर 2  लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

BHEL Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती

स्टाफ नर्स और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन

सीमा सड़क संगठन ने पदों की संख्या बढ़ाकर 627 की

Leave a Reply