कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी गिरावट, साढ़े तीन लाख से कम हुई संख्या

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी गिरावट, साढ़े तीन लाख से कम हुई संख्या

प्रेषित समय :11:42:08 AM / Tue, May 11th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हो रही है. इसके साथ ही मौतों की संख्या भी कम हो रही है. आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई.

इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज है.

इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वगज़् के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूरे विश्व के लिये बेहद खतरनाक है भारत में मिला कोरोना वायरस का डबल म्यूटेंट वेरियंट: WHO

श्मशान घाट में न लकड़ी मिल रही न जगह, लोग गंगा नदी में बहा रहे कोरोना संक्रमित पैक्ड डेडबॉडी

किसकी नाकामी का आईना है कोरोना का ऐसा महाप्रसार?

एमपी में भाजपा विधायक की कोरोना संक्रमण से मौत..!

बिहार : गंगा में मिलीं 40 से ज्यादा लाशें, कोरोना मरीजों के शव होने की आशंका से लोगों में भय

कोरोना संकट पर कांग्रेस कमेटी का प्रस्ताव पारित, गलतियों के लिए प्रायश्चित करें पीएम

Leave a Reply