अगर वर्तमान में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस जैसी प्राण घातक बीमारी से पीड़ित है, या उसका डर लग रहा हो तो प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से कोरोना के रोगी की रक्षा होगी. तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप संभव हो तो रुद्राक्ष की माला से ही करें. जप के बाद 108 बार गाय के घी से हवन करने से रोगी के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार होने लगेगा.
कोरोना वायरस का डर इस मंत्र के जप से होगा दूर, हर रोज करे इतना जप
महामृत्युंजय मंत्र-
.. ॐ ह्रौं जूं सः. ॐ भूर्भुवः स्वः. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनांन्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्. स्वः भुवः भूः ॐ . सः जूं ह्रौं ॐ .
उक्त अति प्रभावशाली संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र महामृत्युंजय मंत्र का जप करना परम फलदायी है. कोरोना वायरस से मुक्त के लिए जप करते समय इतना ध्यान जरूर रखें.
1- तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र जप करते समय उच्चारण की शुद्धता का पूरा ध्यान रखें.
2- मंत्र जप के जितनी संख्या में जप का संकल्प लिया है उतना ही निर्धारित समय में पूरा करें.
3- मंत्र का उच्चारण ऐसे करे की पास में बैठे व्यक्ति को भी सुनाई न दें. यदि अभ्यास न हो तो बहुत ही धीमे स्वर में जप करें .
4- जप तक जप चलता रहे तब तक घी का दीपक एवं चंदन की धूप जलते रहना चाहिए.
5- रुद्राक्ष की माला से ही तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.
6- कुशा के आसन पर बैठकर ही जप करें.
7- जपकाल में आलस्य व उबासी को बिलकुल भी न आने दें.
8- जप करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की तरफ ही होना चाहिए.
9- जप पूरा होने के बाद दुग्ध मिले जल से शिवजी का अभिषेक करें.
उपरोक्त नियमों का पालन करते हुए संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र के जप के प्रभाव से रोगी को दो-तीन दिन में ही लाभ होने लगेगा.
कोरोना काल में हनुमान जी की पूजा पूजा पाठ तथा विशेष हनुमान बाहुक के पाठ करने से बङे से बङे रोग घातक से घातक रोग हो सकते है,सही:-
यदि कोई कोरोना वायरस या कोई अन्य घातक बीमारी से परेशान है, तो जल्द से जल्द किसी योग्य ब्राह्मण के द्वारा हनुमान बाहुक तथा महामृत्युंजय जप प्रारम्भ अवश्य कराए, बहुत जल्द लाभ प्राप्त होगा,
नोट:- साथ मे किसी डॉक्टर विशेषज्ञ को जरूर दिखाए, डॉक्टर के द्वार भी उचित सलाह ले, सभी से दूरी बनाए रखे, माक्स जरूर लगाए,
नोट:- यदि कोई अधिक घातक बीमारियों से परेशान है, तो, दवा और दुआ, दवा और पूजा पाठ का कार्य जरूर कराय:-
नोट:- अगर जप पाठ पूजन आप नहीं कर पा रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण के सहयोग से करा कर के लाभ प्राप्त कर सकते हो:-
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंचायत चुनाव: जाति, धर्म, आपसी रंजिश को दरकिनार करते हुए योग्य प्रत्याशी का चयन करें
धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने लकी चार्म्स की वर्षा की
लव-मैरिज कर युवती का धर्मान्तरण कराया, घूमने की जिद पर कर दी हत्या..!
Leave a Reply