सैनिक स्कूल में टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर भर्तियां

सैनिक स्कूल में टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर भर्तियां

प्रेषित समय :13:16:42 PM / Tue, May 11th, 2021

सैनिक स्कूल कजक्कूट्‌टम में टीजीटी, पीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैट्रन/वार्डन, जीई लेडीज, लेडी पीटीआई के पदों पर भर्तियां निकली हैं. अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन गूगल फॉर्म के जरिए कर सकते हैं. सैनिक स्कूल की तरफ से इसका लिंक जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए विज्ञापन पिछले साल शुरू हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया रोक दी गई थी. अब 10 मई से दोबारा शुरू हुई है. अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कजक्कूट्‌टम सैनिक स्कूल की वेबसाइटhttp:// sainikschooltvm.nic.in पर विजिट कर सकते हैं

वैकेंसी डिटेल

टीजीटी अंग्रेजी- 01, आर्ट मास्टर- 01, काउंसलर- 01, मैट्रन/वार्डन-04, जीई लेडीज- 02, लेडी पीटीआई- 01, टीजीटी कंप्यूटर साइंस- 01, पीजीटी फिजिक्स- 01

आवेदन शुल्क-

टीजीटी, पीजीटी, आर्ट मास्टर और काउंसलर पद के लिए (सामान्य वर्ग)- 500, एससी/एसटी- 250

मैट्रन/वॉर्डन, जीई लेडीज और पीटीआई (सामान्य वर्ग)- 250, एससी/एसटी- 150

सैलरी-

टीजीटी/आर्ट मास्टर/काउंसलर- 23000/-

पीजीटी- 47600/-

लेडी पीटीआई/मैट्रन- 21000/-

जीई लेडीज- 12500

आयु सीमा-

पीजीटी केमिस्ट्री- 21 से 40 वर्ष, टीजीटी कंप्यूटर सांइस- 21 से 35, टीजीटी फिजिक्स- 21 से 40, टीजीटी अंग्रेजी- 21 से 35, आर्ट मास्टर- 21 से 35, काउंसलर- 26 से 45, लेडी पीटीआई कम मैट्रन- 21 से 35, मैट्रन/वार्डन- 21 से 50, जीई लेडीज- 21 से 50 वर्ष

शैक्षिक योग्यता-

टीजीटी अंग्रेजी- संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर की डिग्री. सीटीईटी पास होने के साथ बीएड भी होना चाहिए. कम से कम तीन साल शिक्षण का अनुभव हो तो वरीयता दी जाएगी.

टीजीटी कंप्यूटर साइंस- न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएससी कंप्यूटर साइंस/बीएसीए या बैचलर ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी. साथ में बीएड की डिग्री भी.

पीजीटी केमिस्ट्री और फिजिक्स- संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमएससी और बीएड की डिग्री.

आर्ट मास्टर- ड्राइंग और पेंटिंग/स्कल्प्चर/ग्राफिक आर्ट में पांच साल का डिप्लोमा कोर्स या बीएफए होना चाहिए.

काउंसलर- साइकोलॉजी में पीजी डिप्लोमा

लेडी पीटीआई- फिजिकल एजुकेशन में बैचलर की डिग्री

मैट्रन/वार्डन/जीई लेडीज- 10वीं पास होना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

BHEL Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती

स्टाफ नर्स और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन

सीमा सड़क संगठन ने पदों की संख्या बढ़ाकर 627 की

Leave a Reply