जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जबलपुर से चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में हरिद्वार, लखनऊ, इंदौर के अलावा रीवा, सिंगरौली, अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. यह सभी ट्रेनेें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.
पमरे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड 19 के चलते पश्चिम मध्य रेल मंडल जबलपुर से चल रही ट्रेनों में यात्री संख्या में भारी कमी के कारण जबलपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को आगामी आदेश तक रदद् कर दिया गया है.
रनिंग स्टाफ हो रहे संक्रमित, स्टाफ की कमी
वहीं ट्रेनों के संचालन में प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रनिंग स्टाफ, जिनमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्ड शामिल हैं, लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, जिससे पर्याप्त रनिंग स्टाफ की भी कमी होती जा रही है, जिसे देखते हुए भी रेल प्रशासन ने इन गाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया, ताकी जो स्टाफ है, उनसे वह मालगाडिय़ों का संचालन सुनिश्चित कर सके.
यह है रद्द ट्रेनों का विवरण
- गाड़ी संख्या 02290-रीवा जबलपुर इंटरसिटी 13 मई से
- गाड़ी संख्या 02289-जबलपुर-रीवा इन्टरसिटी 13 मई से
- गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर इंदौर ओव्हर नाइट एक्सप्रेस 13 मई से
- गाड़ी संख्या 02291 इंदौर जबलपुर ओव्हर नाइट एक्सप्रेस 14 मई से
- गाड़ी संख्या 05205 लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस 13 मई से
- गाड़ी संख्या 05206 जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस 14 मई से?
- गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर हरिद्वा शक्ति पुंज एक्सप्रेस 12 मई से
- गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 13 मई से
- गाड़ी संख्या 01651 जबलपुर सिंगरौली इन्टरसिटी 13 मई से
- गाड़ी संख्या 01652 सिंगरौली जबलपुर इन्टरसिटी 14 मई से
- गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर अम्बिकापुर इन्टरसिटी 13 मई से
- गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर जबलपुर इन्टरसिटी 14 मई से
उक्त सभी गाडिय़ां आगामी आदेश तक रदद् रहेंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश की पहली ब्लैक फंगस यूनिट एमपी के जबलपुर-भोपाल में लगेगी, अमेरिका के डाक्टर करेगें मदद
Leave a Reply