अभिमनोजः कौन दे रहा है, कोरोना वैक्सीन में लूट का लाइसेंस?

अभिमनोजः कौन दे रहा है, कोरोना वैक्सीन में लूट का लाइसेंस?

प्रेषित समय :22:04:21 PM / Wed, May 12th, 2021

नजरिया. वैसे तो हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए थी, क्योंकि यह बेरहमी से हर टैक्स बटोरने वाली सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार तो इससे भी कई आगे निकल गई.

मुफ्त की वैक्सीन तो छोड़ो, 18 प्लस युवाओं के लिए जो वैक्सीन राज्य सरकारें खरीद रही हैं, वह भी दोगुने दाम पर हैं, इतनी लूट की इजाजत किसने दी? और इसमें किस-किस की भागीदारी है? कौन दे रहा है, कोरोना वैक्सीन में लूट का लाइसेंस?

आप नेता संजय सिंह ने लिखा- ये बहुत गंभीर सवाल है, आखिर वैक्सीन के नाम पर इतना मुनाफा क्यों? एक ही वैक्सीन केन्द्र को 150 रु में तो राज्य को 400 रु में क्यों? मोदी सरकार में किसने कितनी दलाली खाई? बीजेपी को कितना चंदा मिला? क्या 6.5 करोड़ वैक्सीन भी दलाली खाकर विदेशियों को बेची गई? श्वेत पत्र जारी करो!

कोरोना संकट से निपटने में नाकामयाबी को लेकर लगातार पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इससे होगा क्या? पीएम मोदी में इतनी नैतिकता कहां है कि वे अपनी गलती, अपनी नाकामयाबी पर पद त्याग दें!

ये बहुत गम्भीर सवाल है।
आख़िर वैक्सीन के नाम पर इतना मुनाफ़ा क्यों?
एक ही वैक्सीन केन्द्र को 150रु में तो राज्य को 400 रु में क्यों?
मोदी सरकार में किसने कितनी दलाली खाई?
BJP को कितना चंदा मिला?
क्या 6.5 करोड़ वैक्सीन भी दलाली खाकर विदेशियों को बेची गई?
श्वेत पत्र जारी करो। https://t.co/IeO84NV44V

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 12, 2021
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का कहर, 80 कर्मचारी पॉजिटिव

फिर होगा मौसम में बदलाव: वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही है भारी बारिश-बर्फबारी (फ्रंट हैडलाइन, दिल्ली बैनर)

Leave a Reply