17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2

17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2

प्रेषित समय :13:36:27 PM / Wed, May 12th, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई से अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी. दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि 18 मई सभी एयरलाइन अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-3 पर शिफ्ट करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट से एक दिन में करीब 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है. महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था. एयरपोर्ट पर मौजूदा ट्रैफिक गिरकर 30,000 यात्रियों के करीब रह गया है. संक्रमण की दूसरी लहर से भारत का एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित है. इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यह फैसला लिया है.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन से कम होकर 75,000 प्रतिदिन रह गयी है. दूसरी लहर के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या भी काफी कम हुई हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई देशों में भारत से आने वाले यात्रियों या भारत जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए घरेलू उड़ानों का भी संचालन फिलहाल टर्मिनल-3 से किया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, कोविड से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिदिन करीब 1,300 फ्लाइट का था जो अभी गिरकर 250-300 फ्लाइट हो गया है. पिछले साल दो महीने तक उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध के बाद मई 2020 में सिर्फ टर्मिनल-3 से ही संचालन शुरू किया गया था. वहीं 1 अक्टूबर, 2020 से टर्मिनल-2 से उड़ानें शुरू हुई थी. देश से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी 31 मई तक निलंबित हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

सीएम केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका

असम में मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच: सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा दिल्ली तलब

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में आंधी-बारिश की संभावना

सुप्रीम कोर्ट का ऑक्सीजन पर केंद्र को आदेश : दिल्ली को रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी ही पड़ेगी

Leave a Reply