पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बैहदन भेड़ाघाट रोड पर आज सुबह सात बजे के लगभग पिछले चके का हब टूटने के कारण मछलियां लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इस बात की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और मछलियां लूटने के लिए होड़ मच गई, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों को भगाते हुए मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश से मछली लेकर मिनीट्रक रीवा जाने के लिए निकला, जब वह भेड़ाघाट बैहदन गांव से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मिनीट्रक के पिछले चके का हब टूट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक पलटने के कारण उसमें लोड जिंदा मछलियां सड़क पर बिखर गई, जिसे देखते आसपास के ग्रामीण युवकों की भीड़ लग गई और वे बोरियों लेकर आए और मछलियां पकडऩे लगे, जिसके हाथ जितनी मछलियां लगी लेकर भाग निकला, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों को भगाते हुए मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया और मछलियां सुपुर्द की, हालांकि हादसे में चालक व परिचालक को चोट नहीं आई है, लेकिन इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, गौरतलब है कि मिनीट्रक में लोड सारी मछलियां जिंदा रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ताऊ-ते सायक्लोन की संभावना से जबलपुर मंडल की सोमनाथ एक्सप्रेस रद्द
जबलपुर में पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़कर भागे बाराती..!
Leave a Reply