बढ़ा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, हुआ 1.444 अरब डॉलर का इजाफा

बढ़ा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, हुआ 1.444 अरब डॉलर का इजाफा

प्रेषित समय :13:41:48 PM / Sat, May 15th, 2021

नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 7 मई को समाप्त सप्ताह में 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़े बताते हैं कि इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 30 अप्रैल को 3.913 अरब डॉलर बढ़कर 588.02 अरब पर पहुंच गया था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था.

आरबीआई ने कहा कि 7 मई 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई है. यह विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 43.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.493 अरब डॉलर पर पहुंच गई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं. इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में होने वाली घट बढ़ भी शामिल है. यह सकल विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा है.

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का सोने का आरक्षित भंडार 1.016 अरब डॉलर बढ़कर 36.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष निकासी अधिकार 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.503 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं आईएमएफ के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.989 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह महीने में 31 मार्च 2021 तक बढ़कर 576.98 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल सितंबर के अंत में 544.69 अरब डॉलर था. कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति मार्च 2021 के अंत में बढ़कर 536.693 अरब डॉलर हो गयी, जो इससे पहले सितंबर, 2020 में 502.162 अरब डॉलर थी. भुगतान संतुलन के आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार में, अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान 83.9 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह वृद्धि 40.7 अरब डॉलर थी.

मूल्य के संदर्भ में, कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी सितंबर 2020 के लगभग 6.69 प्रतिशत से घटकर 31 मार्च 2021 में 5.87 प्रतिशत रह गई. सोने का भंडार मार्च 2021 के अंत में 33.88 अरब डॉलर था जो सितंबर 2020 में 36.429 अरब डॉलर था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

8 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले देखें ये लिस्ट

आरबीआई की आईसीआईसीआई बैंक पर बड़ी कार्यवाही, लगाया 3 करोड़ रुपए का जुर्माना

1 मई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, गैंस सिलेंडर से लेकर बैंकिग नियमों में बड़ा बदलाव

इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, कैश निकालना हुआ महंगा, एसएमएस अलर्ट चार्ज बढ़ा

आर्थिक संकट के चलते आरबीआई ने इस बैंक लाइसेंस किया रद्द, फंसी जमाकर्ताओं की रकम

Leave a Reply