कोरोना से बचने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन्स जारी की है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन का भी सहारा लिया गया है। इसलिए कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से ही काम करने यानी वर्क फॉम होम को कहा है। कई कंपनी के कर्मचारी तो पिछले साल ही घर से काम कर रहे हैं। हां शुरु-शुरु में तो हर कोई इसके लिए एक्साडिड था। मगर यह समय इतना लंबा होगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था। ऐसे में बहुत से लोगों को वर्क फॉम होम करने में कई परेशानियां भी हो रही है। ऐसे में अगर आप भी घर से काम करने वाली है या कर रही है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने घर के किसी भी कमरे को बदल कर ऑफिस लुक दे सकती है। ऐसे में आपको घर पर काम करते हुए भी ऑफिस का फील आएगा। साथ ही आप आसानी से अपना काम कर पाएंगी।
कमरे में हल्के रंग या सफेद पेंट करवाएं।
1. इंटीरियर सही चुनें। टेबल, कुर्सी आपकी सुविधा के हिसाब से हो।
2. खिड़की वाला कमरा चुनें। इससे कमरे में रोशनी एकदम सही आने के साथ आपको रिलैक्स व अच्छा महसूस होगा।
3. अपने टेबल के ऊपर फ्लॉवर पॉट रखें। इससे आपको पॉजीटिविटी मिलेगी।
4. इस तरह की डेकोरेशन भी अच्छी लगेगी।
5. आप कमरे में सोफा भी रख सकती है। ताकि थोड़ी देर काम से फ्री होकर रिलैक्स कर सके।
6. अपने जरूरी कामों की डायरी या कॉपी पर लिस्ट बनाने की जगह पर दीवारों को इस तरह नोट चिपकाएं।
7. अगर आप टीचर है तो कमरे में रैक पर बुक्स रखना सही रहेगा। ऐसे में आपको बार-बार किसी किताब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रोजाना फॉलो करें ये टिप्स, मिलेंगे मजबूत व चमकदार दांत
परफेक्ट आईब्रो पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ
आप भी हैं लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, इन टिप्स का ध्यान रख रिश्ते को बनाए मजबूत
दुल्हनों के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी ये 5 इंडियन समर वेडिंग मेकअप टिप्स
गर्मियों में हो रही है शादी तो इन मेकअप टिप्स को कभी न भूलें
Leave a Reply