कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें बंगाल में काम करने वाले राज्य और केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द से जल्द वैक्सीन देने की मांग की गई है. इसके लिए वैक्सीन के 20 लाख डोज की जरूरत पड़ेगी.
अपनी चि_ी में सीएम ममता ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को बाहर काम करना पड़ता है और लोगों से मिलना भी पड़ता है. इसलिए उनके सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है. इसी वजह से जल्द से जल्द टिके की मांग की गई है. जिन कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन की मांग की गई है उनमें रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, डिफेंस, बैंक, बीमा, डाक, कोयला जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल हैं.
वहीं गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुईं. पीएम मोदी ने दस राज्यों के सीएम और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों को कठपुतलियां बनाकर रख दिया गया है, प्रधानमंत्री के साथ कोविड पर बैठक में उन्हें बोलने की इजाजत नहीं होती.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की कोविड पर बैठक पूरी तरह फ्लॉप और अपमानजनक रही. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने कोविड बैठक में दावा किया कि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो फिर अब भी इतनी मौतें क्यों हो रही है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोलकाता के सीबीआई ऑफिस में राज्य के 3 मंत्रियों की कार्रवाई के विरोध में ममता बैनर्जी का हंगामा
बंगाल में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही: ममता सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के घर की छापेमारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आसिम बनर्जी का कोरोना से निधन
ममता बनर्जी ने अपने पास रखे 6 मंत्रालय, कैबिनेट में 20 नए चेहरे भी शामिल
ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, 43 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
केंद्र सरकार पर बरसी ममता बैनर्जी, कहा- सत्ता पर काबिज होने के इरादे से बंगाल आए केंद्रीय मंत्री
बंगाल आने वाले मंत्रियों को भी लेकर आना होगा कोविड नेगेटिव रिपोर्ट : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी: कहा बंगाल के किसानों को दें 18-18 हजार रुपये
Leave a Reply