गुजरात के वैज्ञानिकों को मिली विश्व के सबसे महंगे मशरूम को उगाने में सफलता

गुजरात के वैज्ञानिकों को मिली विश्व के सबसे महंगे मशरूम को उगाने में सफलता

प्रेषित समय :15:49:07 PM / Thu, May 20th, 2021

अहमदाबाद. गुजरात के वैज्ञानिकों ने सबसे महंगा मशरूम को उगाने में सफलता हासिल की है. एक किलो मशरूम की कीमत का अंदाजा 1.50 लाख रुपए लगाया गया है. वैज्ञानिकों ने 90 दिनों के अंदर लैब के नियंत्रित वातारण में 35 जार में मशरूम को उगाया. ये कारनामा कच्छ के गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजर्ट इकोलोजी संस्थान के वैज्ञानिकों ने अंजाम दिया. मशरूम की प्रजाति Cordyceps Militaris का ऐतिहासिक रूप से चीनी भाषा और तिब्बत की प्राकृतिक दवाइयों में इस्तेमाल का पता चला है.

संस्थान के डायरेक्टर वी विजय कुमार ने कहा Cordyceps Militaris को हिमालयी सोना कहा जाता है. उसमें स्वास्थ्य के कई फायदे हैं और शायद जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारी को रोक सके. संस्थान ने इस मशरूम के एंटीट्यूमर पहलू का अध्ययन किया है.

शुरुआती जांच से पता चला है कि इस मशरूम का अर्क महत्वपूर्ण नतीजे पेश कर सकता है. संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक कार्तिकेयन ने कहा लोगों पर मेडिकल ट्रायल करने के लिए नियामक मंजूरी मांगी गई है. हम उसका अतिरिक्त प्रभाव प्रोस्टेट कैंसर पर भी खोज रहे हैं. हालांकि, ये कोविड-19 महामारी के चलते विलंब हो गया.

वैज्ञानिकों का मंसूबा भारतीय परिस्थिति में इस प्रजाति के कैंसर रोधी और एंटी वायरल गुणों की जांच करने का है. ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में उपयोगी पाने वाले संस्थान ने कारोबारियों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है, जिससे लैब की सतह पर मशरूम की खेती के लिए जीविका का विकल्प मिल सके.

विजय कुमार कहते हैं उपयुक्त जागरूकता की मदद से हम इस हैरतअंगेज पोषण और औषधीय पूरक सप्लीमेंट को बड़ी आबादी तक उपलब्ध करा सकते हैं. लैब सतह पर मशरूम की खेती के प्रशिक्षण की कीमत एक सप्ताह में एक लाख रुपये है. लेकिन संस्थान सामान्य शुल्क पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. निरमा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिगना शाह और गाइड वैज्ञानिक जी जयंती भी रिसर्च टीम में शामिल थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मशरूम पेपर फ्राई

चक्रवाती तूफान टाउते : बॉम्बे हाई के पास समुद्र में मिले 14 शव, गुजरात में 33 लोगों की हुई मौत

लगातार कमजोर हो रहा ताउते, आज गुजरात-दीव का हवाई दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कमज़ोर पड़ा तूफ़ान तौकते, गुजरात में मचाई ख़ासी तबाही, 10 मरे, हजारोंं मकान, पेड़ गिरे

गुजरात तट से टकराया चक्रवाती तूफान ताउते, 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है हवा

गंभीर चक्रवाती तौकते तूफ़ान मंगलवार तक गुजरात तट से टकरा सकता है

तीन राज्यों में तबाही मचाने के बाद गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ताउते

Leave a Reply