शानदार ऑफर! 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर AC को सस्ते में खरीदने का मौका

शानदार ऑफर! 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर AC को सस्ते में खरीदने का मौका

प्रेषित समय :10:44:59 AM / Fri, May 21st, 2021

अगर आप एक बढ़िया AC लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो ये खबर आपके लिए ही है. पॉपुलर कंपिनयों के AC को आप फ्लिपकार्ट पर गूगल नेस्ट, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है. ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी पा सकते हैं.

Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC 

वर्लपूल का ये  AC 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है, जो 150 फीट स्क्वायर फीट एरिया को ठंडा करने में सक्षम है. ये AC नॉन-इनवर्टर AC की तुलना में 25% तक बिजली बचा सकता है. इस AC में स्लीप मोड और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट पर इस AC की कीमत 33,990 रुपये है. ग्राहक इस AC को 24 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई पर सिर्फ 1,417 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

सैमसंग का ये AC 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है, जो नॉन-इन्वेर्टर AC की तुलना में 15 फीसदी तक बिजली बचाता है. बेहतर कूलिंग देने के लिए इसमें कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है. इस AC में स्लीप मोड और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  इस AC की कीमत 29,990 रुपये है. ग्राहक इस AC को 9 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 3,333 रुपये में खरीद सकते हैं.

Midea 1 Ton 3 Star Split AC

कंपनी का ये AC 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है, जो 90 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा करने में सक्षम है. इस AC में स्लीप मोड, कॉपर कन्डेन्सर और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस AC की कीमत 22,490 रुपये है. ग्राहक इस AC को 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर मात्र 2,499 रुपये प्रति-महीने पर खरीद सकते हैं.

MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट के ब्रैंड मार्क्यू के इस AC में ऑटो रीस्टार्ट का फीचर दिया गया है. बेहतर कूलिंग के लिए इसमें कॉपर कन्डेन्सर का भी इस्तेमाल किया गया है. इस AC की कीमत 22,490 रुपये है. ग्राहक इस AC को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 3,749 रुपये प्रति महीने देकर खरीद सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Google ने लॉन्च किया ये कमाल का ऐप! इंटरनेट नहीं होने पर भी होंगे सारे काम

स्पॉटिफाई मोबाइल ऐप को मिली हिंदी, भोजपुरी समेत 12 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट

सरकार ने लॉन्च किया मेरा राशन ऐप, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

Apple Event 2021: एप्पल ने लांच किये अपने कई प्रोडक्ट्स

5000mAh की बैटरी के साथ oppo ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन

Leave a Reply