बुधवार 19 मार्च , 2025

5000mAh की बैटरी के साथ oppo ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन

5000mAh की बैटरी के साथ oppo ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:39:38 AM / Tue, Apr 20th, 2021

नई दिल्ली. स्मार्टफोन ब्रांड oppo ने सोमवार को भारत में 5,000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ A54 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13,490 रुपये से शुरू होगी. ओप्पो A54 के साथ 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी रोम की कीमत 13,490 होगी, 4जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम की कीमत 14,490 होगी और 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,990 होगी.

कंपनी ने कहा 16.55 सेमी A54 में पंच-होल डिस्प्ले और हाउसिंग मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 20 अप्रैल से तीन रंगों (क्रिस्टल ब्लैक, स्टेरी ब्लू और मूनलाइट गोल्ड) के साथ फ्लिपकार्ट और देश की दुकानों पर उपलब्ध होगा.

ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा एक सीरीज हमारे यूजर्स की लाइफस्टाइल को बढ़ाने या सप्लीमेंट करने के लिए बनाई गई है और ओप्पो A54 एक ऐसे फोन के साथ काम करता है, जो कंफर्टेबल डिजाइन के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस को बैलेंस करता है.

कंपनी के मुताबिक, 5000mAh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 2.2 दिन तक चलेगी या 19.9 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक देगी. यूजर्स स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन और साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक तकनीक के साथ आएगा.

रियर कैमरा सिस्टम में 13 एमपी का मुख्य कैमरा, नजदीकी रेंज शॉट्स के लिए 2 एमपी का मैक्रो कैमरा और 2 एमपी का बोकेह है. सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में 20 अप्रैल को लांच करेगी ओप्पो अपना नया 5G स्मार्टफोन

रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल आज

Tecno ने लॉन्च किया 6000 एमएएच की दमदार बैटरी वाला स्पार्क 7 स्मार्टफोन

नोकिया ने ग्लोबली लांच किये 6 नये स्मार्टफोन

क्वाड रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन

Realme ने भारत में लांच किये बजट रेंज में तीन नये स्मार्टफोन

सैमसंग आज लांच करेगी अपनी एफ सीरीज के नये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 स्मार्टफोन 5 अप्रैल को होंगे लॉन्च

Leave a Reply