Google ने लॉन्च किया ये कमाल का ऐप! इंटरनेट नहीं होने पर भी होंगे सारे काम

Google ने लॉन्च किया ये कमाल का ऐप! इंटरनेट नहीं होने पर भी होंगे सारे काम

प्रेषित समय :10:41:22 AM / Sun, Mar 28th, 2021

दिग्गज टेक कंपनी गूगल  ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. गूगल के इस ऐप का है WifiNanScan. इस ऐप की खासियत है कि इसके जरिए बिना आप बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे. यानी की फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी वाई-फाई से संबंधित सभी कार्य ऐप की मदद से किए जाएंगे. कंपनी का दावा है कि Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर पाएंगे. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल यह ऐप डेवलपर्स के लिए बनाया गया है जिससे वो Wifi Aware के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

क्या है Wifi Aware?

वाईफाई अवेयर एक Neighbour Awareness Networkig है, जो बिना किसी एक्सटर्नर डिवाइस के एक स्मार्टफोन को दूसरे से कनेक्ट करने में मदद करता है. यह प्रोटोकॉल एंड्रॉयड 8.0 और इसके ऊपर के ओएस वर्जन के सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के बिना एक-दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है. 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, WifiNanScan ऐप सेलेक्टेड स्मार्टफोन पर ही चल सकेगा, जो एंड्राइड 8 और उससे हायर वर्जन को सपोर्ट करते हैं.

ऐप के फायदें

ऐप के जरिए इस्तेमाल किए गए नेटवर्क की मदद से आप सुरक्षित तरीके से प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं. ये सबकुछ बिना किसी नेटवर्क में लॉगइन के हो जाएगा.

बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में रिसर्वेशन कर सकते हैं. ये सबकुछ बना इंटरनेट कनेक्शन के हो सकता है. ये तभी भी मुमकिन है जब रेस्टोरेंट बंद होगा.

स्कूल में खुद ब खुद चेक इन और रोल कॉल हो सकता है.

एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में आप बिना किसी आईडी के चेक इन कर सकते हैं.

Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर पाएंगे.

यह ऐप एक मीटर से लेकर 15 मीटर तक के दायरे तक काम करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरकार ने लॉन्च किया मेरा राशन ऐप, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने फिर शुरू की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा

भारत में जल्द आ सकती है मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Sandes

टेलिग्राम बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला ऐप

गूगल मैप्स में शामिल होगा नया फीचर अब गुमनाम सड़कों की जानकारी दे सकेंगे आप

गूगल क्रोम में नया फीचर, अलग-अलग प्रोफाइल क्रिएट कर अपने चीजों को करें प्राइवेट

24 फरवरी को बंद हो जाएगी गूगल म्यूजिक एप्प, तुरंत कर लें अपना डेटा ट्रांसफर

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

Leave a Reply