IMA एमपी ने बनाया प्रदेश का सबसे बड़ा टेली-कंस्लटेटिंग ग्रुप, कोरोना संबंधित नि:शुल्क जानकारी मिलेगी

IMA एमपी ने बनाया प्रदेश का सबसे बड़ा टेली-कंस्लटेटिंग ग्रुप, कोरोना संबंधित नि:शुल्क जानकारी मिलेगी

प्रेषित समय :18:44:11 PM / Fri, May 21st, 2021

भोपाल. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मध्य प्रदेश ने प्रदेश का सबसे बड़ा टेली कंस्लटेटिंग ग्रुप बनाया है. यहां पर 250 से अधिक डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे. कोविड मरीज या सस्पेक्टेड मरीज यहां से सलाह नि:शुल्क ले सकेंगे.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व सह-सचिव एवम इस कंस्लटेटिंग ग्रुप के सदस्य अरुणेश्वर सुनहरा ने बताया कि इस कोरोना काल में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य जानकारी की काफी महसूस की जा रही थी, साथ ही इस बीमारी के संबंध में अनेक भ्रांतियां भी लोगों के मन में उत्पन्न हो रही हैं, जिसे देखते हुए आईएमए मध्य प्रदेश ने एक ऐसा टेली कंस्लटेटिंग ग्रुप बनाने का निर्णय लिया, जहां पर लोग कॉल करके अपनी समस्या का उचित निदान प्राप्त कर सकेें. इस ग्रुप में एमपी के 250 से अधिक अनुभवी चिकित्सकों की टीम है.

आईएमए एमएसएन एमपी के अध्यक्ष डॉक्टर दशरथ सिंह राठौर का कहना है कि  हमारे आईएमए एमएसएन एमपी के डॉक्टर से कोविड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का सही इलाज हो, आप तक सही दवाई पहुँचे हमारे संगठन का यही प्रयत्न है. हमारी यह पहल पूर्णत: मुफ्त है और हमारे प्रशिक्षित डॉक्टर आपको सही दवाई की पूर्णत: जानकारी देंगे ओर कोविड  के बाद होने वाली समस्या का भी हम पूरा ध्यान रखेंगे.

यह है ग्रुप की खासियत, यह लाभ मिलेगा

- प्रदेश के 250 + डॉक्टर से ले सकेंगे सलाह ओर मशविरा.
- माइल्ड और पोस्ट कोविड मरीज ले सकेंगे जानकारी.
- फोन पर बिना बिलकुल मुफ्त ले सकेंगे प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह.
- मध्य प्रदेश के 5 रीजऩ में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ से ले सकेंगे महामारी से निपटने के तरीकों की सही जानकारी .
- इसके साथ ही आवश्यक दवाईयां, प्लाज्मा, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के लिए भी आईएमए एमएसएन एमपी के मेंबर 1 महीने से दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

मध्य प्रदेश के रीवा से सुसाइड करने प्रयागराज पहुंचा परिवार, नैनी ब्रिज से एकसाथ 5 ने नदी में लगा दी छलांग, फिर यह हुआ

मध्य प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों को आजीवन कारावास सजा की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने दी 75 लाख किसानों को बड़ी सौगात, खाते में जमा किया पैसा

मध्य प्रदेश में 5 मई से शुरू होगा 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष पैकेज की योजना बनाई

उत्तर प्रदेश में रोका गया मध्य प्रदेश का ऑक्सीजन टैंकर, केंद्र के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

Leave a Reply