नए Firefox के लिए हो जाइए तैयार, जून में लॉन्च होगा नया ब्राउजर

नए Firefox के लिए हो जाइए तैयार, जून में लॉन्च होगा नया ब्राउजर

प्रेषित समय :10:28:55 AM / Fri, May 21st, 2021

नई दिल्ली. दुनिया के मशहूर ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स ने घोषणा की है कि वह एक नया फायरफॉक्स लॉन्च करेगा. विश्व स्तर पर सबसे पसंदीदा ब्राउजरों में से एक मोजिला ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी.

कंपनी ने ट्वीट कर कहा, ''आप रास्ते में सुधार किए बिना एक ब्राउजर के रूप में 20 साल तक नहीं टिकते. तो 1 जून को ठीक यही हम कर रहे हैं. नए फायरफॉक्स के लिए तैयार हो जाइए.''

मोजिला ने अपने ब्राउजर में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें पिक्चर-इन-पिक्चर और कुकी ट्रैकिंग को रोकने के लिए नई प्राइवेसी प्रोटेक्शन शामिल हैं. मोजिला ने पिक्चर व्यू में कई तस्वीरें जोड़ीं जो मैक, लिनक्स और विंडोज पर उपलब्ध हैं और इसमें फास्ट-फॉरवर्ड और रिवाइंड के लिए कीबोर्ड कंट्रोल शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के 4 मॉडल होंगे लॉन्च

Koo App का नया लोगो लॉन्च, ट्विटर को दे रहा है टक्कर

पोर्टोनिक्स ने भारत में लॉन्च किया ‘बीम 200 प्लस’ वाईफाई एलईडी प्रोजेक्टर

Redmi Note 10S भारत में हुआ लॉन्च कीमत 14,999 रुपये

Vaio ने लॉन्च किए दो शानदार लैपटॉप, 12 घंटे के बैकअप के साथ मिलेंगी कई खूबियां

Leave a Reply